बुदनी (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी सुखचैनपुर धाम, बुदनी, (मध्यप्रदेश) में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में ब्लॉ की साध-संगत व जिम्मेवारों द्वारा फूड बैंक से 51 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। वहीं ब्लॉक मझौली में भी आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने एकजुटता का परिचय देते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।
नागपुर की साध-संगत से दिव्यांग को भेंट की व्हीलचेयर
पूज्य बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जा रहा इसी कड़ी में नागपुर की साध-संगत द्वारा जहां नामचर्चा का आयोजन कर गुरु महिमा का गुणगान किया गया वहीं जिम्मेवारों द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति भोला गोंदाले को व्हीलचेयर व कपड़े वितरित किए गए। दिव्याग भोला के परिजनों ने भावुक होते हुए कहा कि आज के समय में यहां अपने भी मद्द नहीं करते वहां डेरा अनुयायी इंसानियत के सच्चे मसीहा बने हुए हैं, और धन्य हैं इनके गुरु जी जो इन्हें ऐसी शिक्षा देते हैं।
इस मौके पर 25 मेंबर रघुबीर इन्सां, भंगीदास संजय इन्सां, रंजीत प्रजापति इन्सां, 15 मेम्बर जितेन्दर इन्सां, 15 मेंबर रमेश इन्सां, हरेंद्र इन्सां, सरजू इन्सां, दक्ष और बहनों में शिमला इन्सां, कौशल्या इन्सां, बलबीर इन्सां, विमला इन्सां, चरणजीत इन्सां, छवि इन्सां, वर्षा इन्सां, यस्सविनी इन्सां, रीमा सहारे व अन्य साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।