भाषण, डांस, कविता प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का दिल
-
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में ‘बाल दिवस’ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने डांस, सिंगिंग, फैंसी ड्रैस, कविता पाठ आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाल दिवस के इस अवसर पर नन्हें-मुुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा एलकेजी के बच्चों ने ‘दिल है छोटा सा’ गाने पर डाँस प्रस्तुत करके किया। इसके पश्चात कक्षा प्रथम के विद्यार्थी जोरावर सिंह ने कविता-पाठ प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत आयुश (कक्षा दूसरी) ने अंगेजी में भाषण पेश किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा प्रथम व दूसरी के विद्यार्थियों ने ‘मेरे सरसे वाला माही’ गीत पर गु्रप डाँस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति भी कक्षा दूसरी के छात्र गुरनूर इन्सां व सुखेश इन्सां ने पंजाबी भंगड़ा के रूप में दी। कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों ने तरह-तरह की रंग-बिरंगी पोशाकों में रैंप वॉक करके दर्शकों का मन मोह लिया। अंतिम प्रस्तुति ‘हैवी वेट भंगड़ा’ भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापिका श्रीमती मोनिका इन्सां ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।