‘नहीं कम होगा पूज्य गुरु जी के प्रति हमारा अटूट विश्वास’

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में जिला स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत। नामचर्चा में एलईडी स्क्रीन लगाकर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन साध संगत को सुनाए गए। वही कविराज ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में डेंगू के दौरान मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाने सेवादारों को जिम्मेवारों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मोहनीश इन्सां लाडी, ऋषिपाल राणा इन्सां, दीपक इन्सां, गुलाब इन्सां असंध, सुशील इन्सां घरौंडा, प्रदीप इन्सां ब्याना, दीपक इन्सां ब्याना, साहिल इन्सां जुंडला, बलराज इन्सां कुंजपुरा शामिल रहे।

नामचर्चा के दौरान आठ जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया। नामचर्चा में पहुंचे जिम्मेवारों ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी के प्रति सदा बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरु जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से भी ज्यादा अटूट विश्वास है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।