शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे सुध
सच कहूँ/सुरतीज, नारायणगढ़। सड़कों को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आ रहे हैं। हिसार-नारायणग, देहरादून रोड़ कहने को तो राजमार्ग-72 है लेकिन यहां गड्ढ़े होने के कारण हर दिन चालक घायल हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की सरकार से मांग है कि राजमार्ग-72 की तरफ ध्यान देकर यहां शहजादपुर से काला आम्ब रोड तक फोरलाईन बनवाया जाए। विधायक शैली चौधरी ने भी सरकार को पत्र लिखकर इस मांग को प्रमुख से उठाया है। लेकिन ये सरकार द्वारा कम मंजूर होगा ये तो भविष्य ही बताएगा। वहीं गांव डेरा की पूर्व सरपंच नीशा रानी ने बताया कि यह सड़क उनके गांव की तरफ का टुकड़ा बहुत खस्ता हालत में है। वहा पानी की निकासी न होने पर सड़क पर गड्ढ़े बन गए हैं। इसके लिये पंचकूला के कार्यकारी अभियंता को भी एक पत्र भेजा था गया था कि सड़क को समय-समय पर ठीक करवाया जाये।
सड़कों को लेकर सरकार के दावे फेल: मुलखराज
पूर्व सरपंच मुलखराज ने बताया कि वह गांव छोटी रसौर के रहने वाले है उनका व्यवसाये नारायणगढ़ में है । गांव से नारायणगढ़ आने के लिये इस एनएच 72 काला आम्ब रोड से होकर जाना पड़ता है। वह यह सड़क पहले भी खस्ता हालत के कारण वह परेशान थे। और इन पर गड्ढ़े ही गड्ढ़े होने पर कई लोग तो अपनी जान तक गंवा चुके हैं। पर से यह सड़क सिंगल होने व आवाजाही अधिक है। सरकार व प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।
काला आम्ब रोड पर 12 जानलेवा गड्ढ़े
गांव गलोडी के सोमी सैनी का कहना है कि उनका व्यवसाय नारायणगढ़ में है और उनकी पत्नी गांव की सरपंच भी रह चुकी है। नारायणगढ़ से लेकर काला आम्ब रोड तक 12 बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढ़े होने पर हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है। शाहपुर से गलोडी मोड तक चार गड्ढ़े ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। रात के समय ज्यादा तर दुर्घटनाए होती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।