चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब में तकरीबन साढ़े तीन महीने बाद प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी विधायकों में मची ‘भगदड़’ के बीच जारी इस लिस्ट में 10 विधायकों को टिकट दिए गए हैं, लेकिन रायकोट विधानसभा सीट से पार्टी विधायक जगतार सिंह हिस्सोवाल समेत तीन विधायकों के नाम इसमें शामिल नहीं है। पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार,जयकिशन रोड़ी गढ़शंकर, सर्वजीत कौर मानूके जगराओं, मनजीत बिलासपुर निहालसिंह वाला, कुलतार सिंह संधवां कोटकपूरा, बलजिंदर कौर तलवंडी साबो, प्रिंसिपल बुधराम बुढलाडा, हरपाल सिंह चीमा दिड़बा, अमन अरोड़ा सुनाम, गुरमीत सिंह मीत हेयर बरनाला और कुलवंत पंडौरी महलकलां विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार होंगे।
हिस्सोवाल ने की थी चन्नी की तारीफ
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लुधियाना जिले की रायकोट विधानसभा सीट से पार्टी विधायक जगतार सिंह हिस्सोवाल का नाम शामिल नहीं है। हिस्सोवाल ने 11 नवंबर को ही पंजाब विधानसभा के विशेष सेशन के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की खुलकर सराहना की थी। उसी समय से चर्चा चल रही है कि जगतार सिंह हिस्सोवाल आम आदमी पार्टी छोड़ने जा रहे हैं। शुक्रवार को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी ने हिस्सोवाल को टिकट न देकर एक तरह से इन चचार्ओं की पुष्टि कर दी है। जगतार सिंह हिस्सोवाल के अलावा ‘आप’ ने रोपड़ से पार्टी विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और जैतो से पार्टी एमएलए बलदेव सिंह का टिकट भी पहली लिस्ट में अनाउंस नहीं किया है। इस बीच लुधियाना जिले की जगराओं सीट की विधायक सर्वजीत कौर मानूके और मोगा जिले में निहालसिंह वाला के विधायक मनजीत बिलासपुर के भी आम आदमी पार्टी छोड़ने की चचार्एं चल रही हैं, मगर पार्टी ने शुक्रवार को इन दोनों को अगले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाकर एक तरह से इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।