कार-ट्रक की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

Kairana News
Kairana News: डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी कार, बालिका की मौत

जैसलमेर (एजेंसी)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक कार और ट्रक में भिड़न्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया बड़ौदा से जैसलमेर घूमने आ रहे एक परिवार की कार वीरवार रात करीब नौ बजे जैसलमेर से करीब 30 किलोमीटर पहले एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा तीन अन्य गंभीर घायलों को जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक और घायल की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।