पीओ कार्यालय तक किया प्रदर्शन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा (संबंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ) के आह्वान पर भिवानी जिले की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने अपनी लंबित मांगों के समाधान के लिए उपायुक्त कार्यालय पर वीरवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा एवं पीओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से हरियाणा सरकार से आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को पक्का करने, तब तक 24 हजार रुपये वेतन लागू करने, 2018 में की गई घोषणा को लागू करने, गांव में दो हजार व शहरों में पांच हजार रुपए किराया लागू करने, ईएसआई, पीएफ लागू करने, रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी को पांच लाख व हैल्पर्स को तीन लाख रुपये देने सबंधी मागों को लागू करवाने के लिए सघंर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि मांगों का जल्द समाधान ना होने पर अनिश्चितकालिन आन्दोलन करने व आगामी समय में सयुक्त आन्दोलन की चेतावनी दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।