सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पाँच विकेट से हराया
दुबई (एजेंसी)। डेरिल मिचेल की 47 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से वनडे विश्व कप के फाइनल की हार का बदला चुकाते हुए बुधवार रात को पांच विकेट से जीत हासिल कर आईसीसी टी 20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड ने आलराउंडर मोईन अली नाबाद 51 के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन न्यूजीलैंड ने मैन आॅफ द् मैच बने मिचेल की आतिशी पारी की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच को अंत में जाते-जाते एकतरफा बना दिया। मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की मैच विजयी पारी खेली।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को मोईन अली ने अपने नाबाद अर्धशतक से काफी सहारा दिया। मोईन ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोईन ने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मलान ने 30 गेंदों पर 41 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 10 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। ओपनर जानी बेयरस्टो 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन और जोस बटलर 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 29 रन बनाकर आउट हुए। मोईन के साथ कप्तान इयान मोर्गन चार रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के स्कोर में 11 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की टीम इस जीत और फाइनल में पहुंचने के बाद काफी शानदार महसूस कर रही होगी। यह वह टीम बन गई है, जो 2 साल के अंदर तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। क्रिकेट एक टीम गेम है और न्यूजीलैंड की टीम इस बात को हर मैच में सत्यापित कर रही है। उसे हर मैच में एक नया हीरो मिल रहा है और आज तो 2-2 हीरो मिल गए। नीशम और मिचेल। कुल मिला कर पहले 10 ओवर तक इंग्लैंड की झोली में जा रहे मैच को न्यजीलैंड ने छीन लिया। ओपनर मार्टिन गुप्तिल के चार और कप्तान केन विलियम्सन के पांच रन बनाकर आउट हो जाने के बाद मिचेल ने डेवोन कॉन्वे के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की जबरदस्त साझेदारी की।
मैच एक समय इंग्लैंड की झोली में जाता नजर आ रहा था, लेकिन पारी के 17वें ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने क्रिस जॉर्डन की गेंदों पर 23 रन बटोरकर मुकाबले को आसान बना दिया। ग्लेन फिलिप्स दो रन बनाकर टीम के 107 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन नए बल्लेबाज जेम्स नीशम ने आने के साथ ही तीखे तेवर दिखाए और मात्र 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन ठोक डाले। नीशम का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। लेकिन मिचेल ने क्रिस वोक्स के पारी के 19वें ओवर में लगातार दो छक्के और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर जीत न्यूजीलैंड की झोली में डालकर उसे पहली बार किसी टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।