8 हजार लीटर तेल चोरी हुआ था चोरी
-
हिन्दुस्थान पेट्रोलियम की अंडरग्राउंड पाइपलाइन में लगाई थी सेंध
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद पुलिस ने अंडरग्राऊंड पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्यों ने फतेहाबाद जिले के गांव अहरवां के पास से गुजर रही हिन्दुस्थान पेट्रोलियम की अंडरग्राऊंड पाइप लाइन से करीब 8 हजार लीटर तेल चोरी किया था। फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गांव बड़ोपल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान कृष्ण निवासी कुंडल भिवानी, रणजीत निवासी मैनिया जिला मैनपुरी यूपी तथा फिराद अली निवासी मुरादाबाद हाल बुध बाजारा, नांगलोई (दिल्ली) के रूप में हुई है। तीनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
एसपी सुरेन्द्र सिंह ने प्रैस वार्ता में बताया कि सदर फतेहाबाद पुलिस ने 29 अक्टूबर को हिन्दुस्थान पेट्रोलियम लि. में कार्यरत सुपरवाइजर राममूर्ति निवासी करन्डी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। उन्होंने शिकायत दी थी कि अज्ञात चोरों ने पंजाब के रामा मण्डी से बहादुरगढ़ जाने वाली अंडरग्राऊंड पाइप लाइन में गांव अहरवां के समीप वाल्व लगाकर तेल चोरी किया है। एसपी ने बताया कि चोरों द्वारा उस रात यहां से करीब 8 हजार लीटर तेल चोरी किया गया था। फतेहाबाद पुलिस ने मामले में विशेष जांच टीम का गठन किया। इस मामले में सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम ने जांच की और तीन युवकों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में इनके दो अन्य साथियों रमेश यादव निवासी मधुरिया (यूपी) व सुरजीत के बारे में भी पता चला है। जल्द ही इन युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त टैंकर की बरामदगी के अलावा व चोरी किए गए तेल को बेचने के ठिकानें बारे पूछताछ की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।