मंत्री ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, मीटिंग से बाहर निकाला

Transport Minister Moolchand Sharma sachkahoon

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

  • हाइवे के बीच आने वाले पंप बूस्टर को हटाने पर पूछा सवाल तो अधिकारी नहीं दे पाए जवाब

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। फरीदाबाद में मंगलवार को बिना तैयारी समीक्षा बैठक में पहुंचने की लापरवाही नगर निगम के दो अधिकारियों पर भारी पड़ गई। बिना तैयारी पहुंचे अधिकारियों को न सिर्फ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के गुस्से का शिकार होना पड़ा, बल्कि दोनों अधिकारियों को तुरंत बैठक से बाहर निकाल दिया गया।

दरअसल कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे को लेकर समीक्षा बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान वे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। कैबिनेट मंत्री निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने के साथ-साथ लोगों के लिए पहले से ही वहां पानी, सीवर, बिजली की लाइनों को हटाते वक्त समस्या न आए, इसको लेकर सभी अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी ले रहे थे। इस दौरान बिना तैयारी बैठक में पहुंचे निगम के दो अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के गुस्से का शिकार हो गए। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दोनों निगम अधिकारियों से इस हाइवे निर्माण के बीच आने वाले बूस्टर पंप को हटाने के लिए पूछा। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। इसी के चलते उन्हें मीटिंग से बाहर जाने के लिए कह दिया गया। समीक्षा बैठक में एनएचएआई, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारियों समेत जिला अधिकारी जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक के दौरान ही निगम कमिश्नर यशपाल यादव को फोन कर आगे से पूरी जानकारी सहित मीटिंग में अधिकारियों को भेजने की बात कही। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले 12 लाइन का हाईवे मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसमें आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आगे से किसी भी बैठक में अधिकारियों को पहले से ही पूरी जानकारी के साथ आने के लिए कहा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।