देश में कोविड टीकाकरण 109.08 करोड़ पार, 10,126 नए केस मिले

Corona Vaccination

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और यह 109.08 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 59 लाख आठ हजार 440 कोविड टीके दिये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक 109 करोड आठ लाख 16 हजार 356 कोविड टीके लगाये जा चुके। मंत्रालय के अनुसार 11982 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 37 लाख 75 हजार 86 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 10,126 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 40 हजार 638 कोविड रोगियों का चल रहा है। संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 10 लाख 85 हजार 848 परीक्षण किए गए। अब तक 61 करोड़ 72 लाख 23 हजार 931 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।