पंजाब पुलिस एसआईटी ने सुनारिया पहुंच पूज्य गुरू जी से पाए सवालों के जवाब

Sacrilege Case
Sacrilege Case

रोहतक (Sach Kahoon News)। बेअदबी के मामलों (Sacrilege Case) की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी सोमवार को सुनारियां पहुंची। टीम ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कोे जांच में शामिल करते हुए करीब नौ घंटे तक अपनी शंकाओं का जवाब लिया।

पंजाब पुलिस के आईजी एसपीएस परमार की अगुवाई वाली एसआईटी टीम आज सुबह 9 बजे रोहतक के सुनारियां में पहुंची। इसके पश्चात हरियाणा पुलिस ने सघन जांच के बाद एसआईटी टीम को जेल परिसर में एंट्री करवाई। पुलिस अधिकारियों ने देर सायं तक करीब 9 घंटे तक पूज्य गुरु जी से पूछताछ की।

उधर डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकीय समिति के सदस्यों ने पूज्य गुरु जी पर बेअदबी के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि इन बेबुनियाद आरोपों का पूज्य गुरु जी से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि ये किसी राजनीति षड्यंत्र का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी सहित सभी धर्मों के पावन ग्रंथों और उनकी शिक्षा का सम्मान करते हैं और साध-संगत को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।

प्रबंधकीय समिति ने यह भी कहा कि जब 2015 में ये घटनाएं सामने आर्इं थी तो पूज्य गुरु जी ने तभी इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की कड़ी निंदा की थी। कमेटी सदस्यों ने यह भी कहा कि सीबीआई भी इन मामलों में डेरा श्रद्धालुओं के खिलाफ विस्तृत जांच कर और कई वैज्ञानिक टेस्ट कर डेरा श्रद्धालुओं को निर्दोष करार दे चुकी है।

फिर भी पंजाब पुलिस किसी राजनीतिक षड्यंत्र के चलते पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं को केसों में उलझा रही है, जो कि बेहद निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और एक दिन सच्चाई की जीत जरूर होगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।