सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेता गुरराज खट्टर ने कहा कि निजी उद्योगों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के कानून को मंजूरी देकर सरकार ने युवाओं को दीपावली के अवसर पर बड़ी सौगात प्रदान की है। आगामी 15 जनवरी 2022 से यह कानून लागू हो जाएगा। इसके लिए प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार बधाई की पात्र है। रविवार को जारी बयान में गुरराज खट्टर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से बेरोजगारों को संजीवनी मिलेगी और वे अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। खट्टर ने कहा कि सरकारी के बाद अब निजी क्षेत्रों में भी नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा जिसकी शुरूआत हरियाणा सरकार ने कर दी है। अब राज्य में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों को ही 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बिल के तहत राज्य में आने वाली निजी कंपनियां, सोसायटीज, ट्रस्ट्स, पार्टनरशिप फर्म आएंगी। इसके अनुसार, अगर किसी काम के लिए स्किल्ड और क्वालिफाइड लोग नहीं हैं तो योग्य स्थानीय उम्मीदवारों को ही ट्रेनिंग दी जाएगी। खट्टर ने बताया कि सरकार ने निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश के युवाओं को देने के लिए चुनाव के दौरान वादा किया था और हरियाणा विधानसभा में पिछले साल यह बिल पास हुआ। इसके अनुसार 30 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी वाली प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत कोटा लागू होगा। बिल के अनुसार, शुरूआत में यह कोटा 10 साल के लिए लागू रहेगा। खट्टर ने बताया कि इस कानून से स्थानीय लोगों की बेरोजगारी तो दूर होगी ही, साथ ही कम आय वाले प्रवासी कामगारों का आना भी कम होगा। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के पास हरियाणा का डोमिसाइल होगा, उन्हें ही आरक्षण का लाभ मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।