तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल सरकार ने राज्य में लागू कोरोना प्रतिबंधों में कुछ और ढील देते हुए अब उन लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का कम से कम डोज ले लिया है। राज्य सरकार ने 25 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं शादियों, सार्वजनिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक समारोहों और कोरोना के अलावा अन्य कारणों से हुई मौतों के अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ायी गयी है। अगर समारोह का आयोजन किसी बंद जगह में किया गया है, तो अधिकतम 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों को जमा होने की अनुमति दी गई है। इस दौरान हालांकि कोरोना प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा और जगह के हिसाब से ही लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी। दूसरी तरफ सामान्य शिक्षा विभाग के मौजूदा दिशानिदेर्शों के अधीन आठ नवंबर से स्कूलों में आठवीं तक की नियमित कक्षाओं की अनुमति दी गई है। तकनीकी हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी सोमवार से प्रायोगिक कक्षाओं की अनुमति दी गई है।
कोरोना अपडेट राज्य:
तमिलनाडु: सक्रिय मामले घटकर 10745 रह गये हैं तथा 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36204 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2660419 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
मिजोरम: 97 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 6044 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 118050 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 445 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामलों में 79 की कमी आई है और कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8217 रह गयी है। राज्य में सात और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38102 हो गया है। राज्य में अब तक 2943170 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: 70 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 3760 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 2049555 हो गयी है, जबकि इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14391 हो गया है।
तेलंगाना: सक्रिय मामले 41 घटकर 3838 हो गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3963 हो गया है। वहीं 664402 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: सक्रिय मामले 25 बढ़ने से कुल मामलों की संख्या 328 रह गयी हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414616 तक पहुंच गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 25091 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले 56 घटने से 8137 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19201 हो गया है तथा अब तक 1569757 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़: कोरोना के मामलों में 21 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 258 रह गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992290 हो गयी है। वहीं बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 13584 हो गई है।
पंजाब: सक्रिय मामले 219 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585715 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 16562 है। गुजरात: सक्रिय मामलों की संख्या तीन बढ़कर 223 रह गयी है तथा अब तक 816387 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10090 तक पहुंच गयी है। बिहार में अब तक 716419 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9661 पर बरकरार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।