नई दिल्ली। बालाकोट में वायु सेना की हवाई कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान को पदोन्नत कर ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। विंग कमांडर वर्तमान वायु सेना के उन पायलटों में शामिल थे जिन्होंने 27 फरवरी 2019 में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा था। आकाश में संघर्ष के दौरान विंग कमांडर वर्तमान ने अपने मिग 21 बायसन विमान से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। हालांकि इसी दौरान उनके विमान पर भी हमला हुआ जिसके कारण उन्हें पैराशूट से छलांग लगानी पड़ी और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरे जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था।
भारत के कूटनीतिक और सैन्य दबाव के सामने झुकते हुए पाकिस्तानी सेना ने करीब 60 घंटे बाद उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया था। उन्हें बहादुरी और वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। जम्मू कश्मीर में सीमा पार से किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जबरदस्त हवाई कार्रवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों को कार्रवाई के लिए भारतीय हवाई सीमा की ओर भेजा था। भारतीय वायु सेना ने इन विमानों को खदेड़ दिया था और इसी दौरान विंग कमांडर वर्तमान ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को गिरा दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।