वाशिंगटन। इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की है। गैंट्ज ने खुद टि्वटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, “मैंने मेरे मित्र और सहयोगी लॉयड ऑस्टिन के साथ ईरान की परमाणु आकांक्षाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की है।” इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि वह और ऑस्टिन रणनीतिक मुद्दों और सैन्य सहयोग पर आगे की बातचीत के लिए जल्द ही मिलने पर सहमत हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।