कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया, सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कैप्टन ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है। कैप्टन पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह अपनी पार्टी बनाकर 2022 का पंजाब विधानसीाा चुनाव लड़ेंगे।

चन्नी और सिद्धू पहुंचे देहरादून, हरीश रावत से की मुलाकात

इससे पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज सुबह देहरादून पहुंचे और वहां पार्टी के प्रदेश मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की। दोनों नेताओं के साथ विधानसभा अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह और प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे। इन नेताओं विशेषकर चन्नी और श्री सिद्धू की श्री रावत से मुलाकात को प्रदेश सरकार और पार्टी संगठन में सब कुछ ठीकठाक होने तथा आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर उतरने का हाईकमान तक देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में चन्नी के मुख्यमंत्री पद सम्भालते ही उनके द्वारा ए.पी.एस देओल को महाधिवक्ता नियुक्त करने और पुलिस महानिदेशक का प्रभार इकबाल प्रीत सिंह सहोता को देने से सिद्धू की उनसे तल्लखी बढ़ गई थी। लेकिन यह बताया जाता है कि देओल ने पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।