ऐलनाबाद उपचुनाव: अभयसिंह चौटाला जीते

ऐलनाबाद उपचुनाव: अभयसिंह चौटाला जीते
ऐलनाबाद उपचुनाव: कांग्रेस के पवन बेनीवाल की हो सकती है जमानत जब्त
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 14 वें राउंड की काउंटिंग हुई पूरी , अभयसिंह चौटाला  की बढ़त बरकरार
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 13 वें राउंड की काउंटिंग हुई पूरी , अभयसिंह चौटाला  की बढ़त बरकरार
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 12 वें राउंड की काउंटिंग हुई पूरी , अभयसिंह चौटाला 3906 वोटों से आगे
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 11 वें राउंड की काउंटिंग हुई पूरी , अभयसिंह चौटाला हुए आगे
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 10 वें राउंड में भी भाजपा आगे
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: 9 वें राउंड में भी भाजपा आगे
  • ऐलनाबाद उपचुनाव: अभयसिंह चौटाला की 8वें राउंड में लीड हुई कम
  • हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे, मध्यप्रदेश में भाजपा आगे
  • पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर टीएमसी आगे
  • राजस्थान में एक सीट पर भाजपा, दूसरी पर कांग्रेस आगे
  • मध्यप्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा को बढ़त
  • मंडी लोकसभा से कांग्रेस, खंडवा से बीजेपी आगे
  • बीजेपी-शिवसेना में टक्कर

सरसा। हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने जीत दर्ज की है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के अंतिम राउंड में अभय चौटाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा-जजपा के उम्मीदवार गोविंद कांडा को 6708 वोटों से हरा दिया है।

मतदाताओं का फैसला स्वीकार: गोबिंद कांडा

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने कहा कि उन्हें मतदाताओं का फैसला स्वीकार है, लोकतंत्र में जनता-जर्नादन ही सर्वोपरि होती है। कांडा दूसरे नंबर पर रहे और इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी अभय चौटाला से 6 हजार मतों से हारे। नतीजे घोषित होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें वोट देने वाले मतदाताओं के प्रति वह आभार व्यक्त करते हैं।  उन्होंने कहा कि हारने के बावजूद वह सदैव ऐलनाबाद की जनता के साथ खड़े दिखाई देंगे तथा चुनाव में जनता से जो वायदा किया है उसे सरकार के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। कांडा की यह लगातार तीसरी चुनावी हार थी। पिछले दो चुनावों में वह सिरसा जिले के ही रानियां से हरियाणा लोकहित पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ व हार चुके हैं1

ऐलनाबाद उपचुनाव: 15 वें राउंड की काउंटिंग हुई पूरी , अभयसिंह चौटाला  की बढ़त बरकरार
15 वें राउंड की काउंटिंग

अभय (इनेलो) – 65430
गोबिंद ( बीजेपी) -58857
पवन ( कांग्रेस) – 20682

14 वें राउंड की काउंटिंग

अभय (इनेलो) – 59878
गोबिंद ( बीजेपी) – 54832
पवन ( कांग्रेस) -19645

पहल राउंड
3405 अभय
2927 गोविंद
2025 पवन
478 से अभय आगे…

दूसरा राउंड ऐलनाबाद
6915- अभय
4645-गोबिन्द
4174-पवन
2270 वोट से अभय आगे…

तीसरा राउंड ऐलनाबाद
अभय – 11225
गोबिंद – 8017
पवन – 6547
3208 वोटों की लीड

चौथा राउंड
अभय चौटाला – 19873
गोविंद कांडा – 13842
पवन बेनीवाल – 11423
अभय की लीड 6031 की हुई

छटा राउंड
अभय (इनेलो) – 27334
गोबिंद ( बीजेपी) – 20710
पवन ( कांग्रेस) – 11878
अभय चौटाला 6624 से आगे ।

आठवां राउंड

अभय (इनेलो) – 2864
गोबिंद ( बीजेपी) – 4514
पवन ( कांग्रेस) – 619

नौंवे राउंड के बाद

अभय (इनेलो) – 37159
गोबिंद ( बीजेपी+गठबंधन) – 32308
पवन ( कांग्रेस) – 14271
अभय चौटाला 4851 से आगे

वल्लभनगर एवं धरियावद दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे

राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ कांग्रेस शुरुआती रुझान में दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। वल्लभनगर विधानसभा सीट की मतगणना के तीसरे दौर के बाद कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 1432 वोट से आगे चल रही है। इसी तरह धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीणा 584 मतों से आगे चल रहे है। इस दौरान श्री मीणा को 3534 तथा भाजपा के खेत सिंह मीणा को 2988 मत मिले हैं।

खंडवा, पृथ्वीपुर और जोबट में भाजपा आगे, रैगांव में कांग्रेस ने बनायी बढ़त

मध्यप्रदेश में सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरुआती रुझान में खंडवा संसदीय क्षेत्र और जोबट तथा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बना ली है, हालाकि रैगांव विधानसभा सीट पर शुरुआत में पिछडने वाली कांग्रेस ने तीसरे दौर में 50 से अधिक मतों से बढ़त बना ली है। शुरुआती खबरों के अनुसार दो से तीन दौर की मतगणना के बाद उपचुनावों में यह तस्वीर उभर कर सामने आयी है। हालाकि यह बढ़त अभी निर्णायक नहीं कहीं जा सकती है। खंडवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल, कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी से आगे हैं। इसी तरह जोबट से भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत, कांग्रेस के महेश पटेल से आगे चल रहे हैं और पृथ्वीपुर से भाजपा के शिशुपाल सिंह, कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर पर बढ़त बनाए हुए हैं। सतना जिले के रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा शुरुआत में पिछले के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी से मामूली अंतरों के साथ आगे चल रही हैं।

मध्यप्रदेश में चार उपचुनावों के लिए मतगणना प्रारंभ

मध्यप्रदेश के खंड़वा संसदीय क्षेत्र और रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे मतों की गिनती सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रारंभ हो गयी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना देवास जिला मुख्यालय में, मान्धाता और पन्धाना के मतों की गिनती खंडवा में तथा नेपानगर और बुरहानपुर के मतों की गणना बुरहानपुर जिला मुख्यालय में की जा रही है। इसी तरह बड़वाहा और भीखनगांव विधानसभा क्षेत्रों की गिनती खरगोन में प्रारंभ हो गयी है। वहीं, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना निवाड़ी में, रैगांव की सतना में तथा जोबट की अलीराजपुर में की जा रही है।

वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना दोनों जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना गाइडलाइंस की पालन के साथ सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर एवं धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना शुरू हुई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउण्ड एवं धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउण्ड में पूरी होगी। मतगणना प्रारम्भ होने के बाद राउण्ड वाईज रुझान मिलने लग जायेंगे और परिणाम भी जल्द घोषित होने की संभावना है। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना गाइडलाइंस के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतगणना स्थल का एक दिन पूर्व सेनेटाईजेशन किया गया। मतगणना स्थल पर आने वालेलोगों थर्मल का तापमान जांचने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया।

बिहार विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव की मतगणना शुरू

बिहार विधानसभा की दो सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) के उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हो गया । राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतगणना शुरू हो गयी है । सबसे पहले डाक मत पत्रों (पोस्टल बैलेट) की गिनती शुरू की गई है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से वोटों की गिनती होगी। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए दो हॉल में सात सात टेबल हैं जबकि पोस्टल बैलट की गिनती अलग कमरे में हो रही है । इसके लिए पांच टेबल लगाए गए हैं । इसी तरह कुशेश्वरस्थान (सु) के लिए एक कमरे में 10 और दूसरे कमरे में चार टेबल लगाए गए हैं जबकि पोस्टल बैलट के लिए अलग कमरे में दो टेबल लगे हैं । मतगणना का परिणाम अपराह्न तक आने की उम्मीद है लेकिन रुझान करीब एक घंटे बाद से ही मिलने लगेंगे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।