श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के चुरू जिले में छापर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गैस टैंकर में छुपा कर ले जाई जा रही लगभग 60 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि रविवार शाम को मेगा हाईवे पर दीवानी चौराहा के पास एक संदिग्ध गैस टैंकर को रोकने पर टैंकर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 780 कार्टन बरामद हुए। इन कार्टनों में 9307 शराब की बोतलें मिली हैं। बरामद की गई शराब का मूल्य लगभग 60 लाख रुपए बताया जा रहा है।
क्या है मामला
गैस टैंकर के चालक सवाई राम निवासी चौहटन,जिला बाड़मेर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गैस टैंकर को शराब तस्करों का एक आदमी आगे-आगे अपनी गाड़ी में एस्कॉर्ट करते हुए जा रहा था और चालक को मोबाइल फोन पर आगे रास्ता साफ होने की सूचना दे रहा था लेकिन एक सूचना पर इसे पकड़ लिया गया। एस्कॉर्ट करने वाले शख्स का चालक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक ने पुलिस को बताया कि उसे हरियाणा में शराब से भरा हुआ गैस टैंकर दिया गया जिसे राजस्थान में सांचौर जिले में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। वहां जाने पर बताया जाना था कि आगे शराब कहां भेजनी है। श्री सिंह ने बताया कि यह शराब गुजरात ले जाई जानी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।