क्या सच में एलियंस और इन्सानों के बीच होगी मुलाकात? जानें, नासा की भविष्यवाणी

Alien

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कई महीनों से एलियंस के बारे में खुलासे हो रहे है। क्या पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर जीवन मौजूद है? अगर पृथ्वी से बाहर किसी अन्य ग्रह पर जीवन मौजूद है, तो अभी तक किसी ने हमसे संपर्क क्यों नहीं किया? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके सवाल को ढूंढा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक और एलियंस के बीच सम्पर्क हो सकता है। 2/6माना जा रहा है कि 20 साल से कम समय में इंसान मंगल ग्रह की धरती पर मौजूद होगा। नासा के स्पेस रिसर्च सेंटर जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के रिसर्चर्स के एक प्रीप्रिंट पेपर में पूवार्नुमान के अनुसार, इस सदी के अंत होने से पहले तक इंसान बृहस्पति या शनि के कम से कम एक उपग्रह पर अपने कदम रखेगा।

यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म

Aliens Communicate

इंसान मंगल ग्रह की धरती पर कब होगा मौजूद

आपको बता दें कि अगर सब सही रहा तो 20 साल से कम समय में इंसान मंगल ग्रह की धरती पर मौजूद होगा। नासा के स्पेस रिसर्च सेंटर जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के रिसर्चर्स के एक प्रीप्रिंट पेपर में पूवार्नुमान के अनुसार, इस सदी के अंत होने से पहले तक इंसान बृहस्पति या शनि के कम से कम एक उपग्रह पर अपने कदम रखेगा।

Aliens

सन 2383 के आसपास इंसान एलियंस से सम्पर्क कर सकता है?

हालांकि, इस पेपर में शायद सबसे दिलचस्प अनुमान इस बात को लेकर लगाया गया है कि 350 सालों में यानी कि सन 2383 के आसपास इंसान सौरमंडल के बाहर मौजूद किसी एलियंस प्रजाति के संपर्क में आ सकते हैं।

क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

Earth System Observatory

नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार ….

नासा की इस स्टडी का खुलासा इस साल किया गया था। ये नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के पृथ्वी विज्ञान सेक्शन में एक वैज्ञानिक और समूह के नेता जोनाथन एच जियांग और उनकी टीम द्वारा किया गया। गौरतलब है कि पृथ्वी पर बिगड़ते हालात को देखते हुए अन्य ग्रह पर रहना एक साइंस फिक्शन फिल्म की तरह लगता है।

इंसान 2038 तक मंगल ग्रह की धरती पर पहुंच जाएगा

स्टडी के मुताबिक, इंसान 2038 तक मंगल ग्रह की धरती पर पहुंच जाएगा और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 2086 तक शनि तक पहुंच जाएगा. इंसान एक दिन सन 2254 तक हमारे सौरमंडल से परे जाकर निकटतम प्लेनेटरी सिस्टम प्रॉक्सिमा सेंटॉरी तक पहुंचने में सफल हो सकता है।

जानें, एलियंस कैसे भेजते हैं एक दूसरे को संदेश

Aliens

एलियन से मिलने को लेकर रिसर्चर्स

किसी एलियन से मिलने को लेकर रिसर्चर्स को लगता है कि ऐसा 2083 तक संभव हो सकता है। ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि जीवन की मौजूदगी वाला जगह को बरकरार रखने की संभावना वाला निकटतम बिंदु अभी भी सौरमंडल से लगभग 14,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित होगा। किसी एलियन से मिलने को लेकर रिसर्चर्स को लगता है कि ऐसा 2083 तक संभव हो सकता है। ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि जीवन की मौजूदगी वाला जगह को बरकरार रखने की संभावना वाला निकटतम बिंदु अभी भी सौरमंडल से लगभग 14,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित होगा।

ब्रिटिश इजराइल जादूगर यूरी जेलर का दावा: पिछले 50 सालों से हम एलियन्स के सम्पर्क में

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।