उत्तराखंड में बड़ा हादसा: देहरादून में वाहन खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत

Kairana News
Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति, मौत

देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के देहरादून जिले में यात्रियों से भरा एक वाहन गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे तहसील चकराता के सुदूरवर्ती गांव भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस वाहन में 16 लोग सवार थे। जिनमें से 14 यात्रियों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं और तीन को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिये एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस, एसडीआरएफ, के अलावा राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। देहरादून डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। डॉक्टरों द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से संस्तुति की गई है।

ओवरलोडिंग की वजह से हादसा: पुलिस

पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।