श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 और डीजल 111 रुपये पार

Petrol, Diesel, Price, Increased, Today

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार तीसरे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की, जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। राजस्थान श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.37 रुपये और डीजल 111.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.76 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.42 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.43 रुपये और डीजल 103.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 14 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.87 रुपये और डीजल 102.73 रुपए प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.78 रुपये और डीजल 98.02 रुपये प्रति लीटर पर है।

अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 29 दिनों में से 22 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
    शहर                  पेट्रोल                     डीजल
  • दिल्ली—————108.64—————— 97.37
  • मुंबई-—————114.47—————— 105.49
  • चेन्नई—————  105.43 -—————101.59
  • कोलकाता——— 109.12—————-—100.49

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।