इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (एलटीपी) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। डॉन अखबार ने वीरवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने एलटीपी को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इसके सदस्यों को रोकने के लिए सेना, रेंजर्स और पुलिस को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के मार्च निकाल रहे किसी भी सदस्य को इस्लामाबााद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। पंजाब प्रांत की सरकार के अनुरोध पर रेजर्स को अगले 60 दिनों तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में तैनात किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान में फ्रांसीसी दूतावास को बंद करने की टीएलपी की मांग को पूरा नहीं करेगी और इस समय पाकिस्तान में कोई फ्रांसीसी राजदूत नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।