2046 केन्द्रों पर 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती के लिए देशभर के 6 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेशभर में 2046 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 259 जयपुर में हैं।
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आने के बाद इस परीक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्क्वायड, आॅब्जर्वर, केंद्र अधीक्षक और आंतरिक सतर्कता दल के साथ विशेष निगरानी दल बनाया गया है, जो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं।
4 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर
राजस्थान की आरएएस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर में रोडवेज बसों में परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और पेपर खत्म होने के एक दिन खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स फ्री सफर कर सकते हैं। यानि अभ्यर्थी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।