घायल आढ़ती पटियाला रेफर, पुलिस जांच शुरू
(सच कहूँ/जसवीर गहल), बरनाला। पंजाब में बरनाला जिले के ठीकरीवाला गांव की अनाज मंडी में मंगलवार को आपसी झगड़े के दौरान एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती को गोलियां मार दीं। गोली चलाने वाले आढ़ती का नाम सतीश राज और घायल होने वाले आढ़ती का नाम जगदीश चंद्र है। सतीश राज ने अपने रिवाल्वर से जगदीश चंद्र पर तीन गोलियां चलाई। घायल जगदीश को बरनाला सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटियाला के राजिंदरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रैफर कर दिया। उधर फायरिंग करने के बाद आढ़ती सतीश राज मंडी से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंडी में धान को फड़ पर उतारने को लेकर दोनों आढ़तियों में कहासुनी हुई जो बहस में बदल गई। इसके बाद सतीश राज नामक आढ़ती ने गुस्से में अपनी रिवाल्वर निकालकर जगदीश चंद्र नामक दूसरे आढ़ती पर एक के बाद एक, तीन गोलियां दाग दीं। इनमें से एक गोली जगदीश की कमर में और दो हाथ में लगीं।
मंगलवार सुबह बरनाला जिले के ठीकरीवाला गांव की अनाज मंडी में आढ़ती सतीश राज और जगदीश चंद्र अपने-अपने किसानों की फसलें उतरवा रहे थे। मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे एक किसान ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे मंडी फड़ पर धान को उतारने को लेकर सतीश राज व जगदीश चंद्र में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी झगड़े में बदल गई। उसी समय अचानक सतीश राज ने गुस्से में अपनी गाड़ी से रिवाल्वर निकाली और जगदीश चंद्र पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक के बाद एक, तीन गोलियां लगने की वजह से जगदीश चंद्र वहीं गिर पड़ा और उसके शरीर से खून निकलने लगा। यह देखकर सतीश राज वहां से फरार हो गया। मंडी में मौजूद किसानों ने घायल जगदीश चंद्र को तुरंत बरनाला सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया।
घायल जगदीश चंद्र के बेटे टोनी सिंगला ने फायरिंग करने वाले आढ़ती सतीश राज को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे भदौड़ थाने के एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि घायल आढ़ती के बयान लिए जा रहे हैं। जल्दी ही मामला दर्ज करके आरोपी सतीश राज को पकड़ लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।