रक्तदान कर डेंगू पीड़ितों के लिए जीवन रक्षक बने ‘डेरा अनुयायी’

'Dera followers' become life savers Rori Block sachkahoon

रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड में किया 11 यूनिट रक्तदान

सच कहूँ/राजू, ओढां। डेंगू के डंक ने आमजन को भयग्रस्त कर रखा है। अस्पतालों में दाखिल पीड़ितों को रक्त व प्लेटलेट्स की जरूरत महसूस हो रही है। इस संकट के दौर में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी लगातार रक्तदान कर लोगों के जीवन रक्षक बन रहे हैं। डेरा अनुयायियों की तरफ से जहां ब्लड बैंकों में जाकर रक्तदान किया जा रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। डेरा अनुयायियों द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियोें का समाजसेवा में कोई सानी नहीं है।

रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सरसा में जाकर 11 यूनिट रक्तदान किया। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि साध-संगत की ओर से 14 अक्तूबर को भी गांव बप्पां में रक्तदान शिविर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि डेंगू के बढ़ रहे केसों के चलते रक्त की कमी आड़े न आए इसलिए साध-संगत की ओर से शिविर लगाने के अलावा ब्लड बैंकोंं में भी जाकर लगातार रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर रक्त की और जरूरत महसूस होती है तो ब्लॉक में और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा ताकि रक्त के अभाव में किसी की जिंदगी न जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।