कैथल (सच कहूँ न्यूज)। आरटीए विभाग की तरफ से बिना परमिट के चल रही तीन प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कब्जे में लिया गया। विभाग के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से नियमित रूप से ओवरलोड और बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की जाती हैं। मंगलवार को विभाग की टीम चैकिंग के लिए पुराने बस स्टैंड पर गई थी। वहां दो प्राइवेट बसें सवारियों को बैठा रही थी। मौके पर बसों के ड्राइवरों से परमिट मांगा गया, लेकिन उनके पास सवारियां लेकर रूटों पर चलने का परमिट नहीं था। उनके पास संविदा परमिट था, जिससे बसें विवाह शादियों में या अन्य किसी कार्यक्रम में बुकिंग पर चल सकती हैं। इनके पास रूटों पर चलने की अनुमति नहीं होती है।
रूटों पर चलने के लिए स्टेज कैरियर परमिट की जरूरत होती है। दोनों बसें गांव सेरधा और चौशाला रूट पर चल रही थी। इसके अलावा नए बस स्टैंड के पास से एक प्राइवेट बस को बिना परमिट चलने पर पकड़ा गया है। यह बस गांव कुराड के रूट पर चल रही थी। तीनों बसों को कब्जे में ले लिया गया है और 21-21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब जुमार्ना भरने के बाद ही बस मालिक बसों को ले जा सकेंगे।
क्या कहते हैं आरटीए
आरटीए अधिकारी सत्यवान मान ने बताया कि रूटों पर बिना परमिट और ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। मंगलवार को विभाग की टीम ने तीन बसों को पकड़ा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।