चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय की गई समयावद्धि में कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
हरियाणा सरकार के यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त श्री चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक हुई कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने तलवंडी मार्ग के समीप रनवे विस्तार कार्यों का भी निरीक्षण किया। इंटीग्रेटेड एविएशन हब के ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि रनवे के विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आगामी कार्यवाही की जा रही है।
क्या है मामला
उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम हाई टेंशन पावर लाइन की शिफ्टिंग, हवाई अड्डे की 2 एकड़ भूमि पर 33 किलोवाट के सब-स्टेशन की स्थापना, बरवाला रोड से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण, ऑब्जरवेशन होम शिफ्टिंग, कैट लाइटिंग के कार्य, जलापूर्ति चैनल की शिफ्टिंग, टर्मिनल तथा अन्य भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल सहित अन्य परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।