दिल्ली के सिर्फ पांच से सात फीसदी इलाके में फॉगिंग की गई
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में डेंगू फैलाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और कहा कि यही वजह है दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। आप 27 अक्टूबर से फॉगिंग का महाअभियान शुरू करेगी। पार्टी के सभी 62 विधायक और पार्षद दिल्ली को डेंगू से बचाएंगे। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी ने डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। भाजपा दिल्ली में डेंगू फैलाने का षड्यंत्र कर रही है। दिल्ली में पांच से सात फीसदी इलाके में ही फॉगिंग की गई है। मलेरिया के अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी किसी के घर नहीं गए हैं। सभी वार्डों के प्रत्येक मोहल्ले-गली की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ता लेंगे और फॉगिंग करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में लोग निगम की साफ सफाई की व्यवस्था से पूरी तरीके से नाराज हैं।
इस सीजन में हर साल मलेरिया-डेंगू-चिकनगूनिया फैलने का खतरा
पिछले कुछ दिनों के अंदर एमसीडी ने डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। जिस तरीके की लापरवाही दिल्ली के अंदर निगम द्वारा नजर आ रही है उससे ऐसा लग रहा है भाजपा दिल्ली के लोगों में डेंगू फैलाने का षड्यंत्र कर रही है। मलेरिया इंस्पेक्टर, ब्रीडिंग चेकर अधिकारियों का काम है कि आपके घर आएं और सर्वे करें कि ब्रीडिंग हो रही है या नहीं। इसके अलावा कहीं पर पानी भरा हुआ है तो उसको निकालें और दवाई डालें। घर के बाहर की दीवार पर डेट डालकर अंकित करें कि इसे चैक किया और यहां पर सब कुछ ठीक पाया।
उन्होंने कहा कि इस सीजन में हर साल मलेरिया-डेंगू-चिकनगूनिया फैलने का खतरा होता है। दिल्ली के लोग बताएं कि पिछले तीन महीने में निगम के मलेरिया विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आपके घर कितने बार आए हैं। जबकि अब तक कम से कम 10 बार आ जाना चाहिए था। इस बात को चुनौती देकर कह रहा हूं कि मलेरिया के अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी किसी के घर नहीं गए हैं। इसके अलावा दवाई का छिड़काव भी नहीं किया गया है और ना ही ब्रीडिंग चैक की है। इसके अलावा नालियों में भी दवाई नहीं डाली है। दिल्ली के सिर्फ पांच से सात फीसदी इलाके में फॉगिंग की गई है, जबकि अक्टूबर खत्म होने को आया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बताएं की कितनी फीसदी दिल्ली के अंदर फॉगिंग हो चुकी है और कितनी बार हो चुकी है, इसका प्रमाण दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।