दुबई (एजेंसी)। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में पाकिस्तान ने पहले ही मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से पटखनी दे दी। इस मैच के बाद प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सवाल किया गया, जिसका जवाब देने से पहले उनके चेहरे पर हंसी आ गई और उन्होंने अपने जवाब से रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी। विराट से पूछा गया कि इशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए जाने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, क्या आगे के मैचों में रोहित शर्मा को ड्रॉप करके इशान को टीम में जगह मिल सकती है। इस पर विराट ने गुस्से में कहा यह सवाल तो बहुत बहादुरी वाला है। विराट ने जवाब में कहा, ‘मैं उस टीम के साथ उतरा जो मेरी नजर में बेस्ट थी, आप क्या सोचते हैं इस बारे में? आप टी20 इंटरनैशनल से रोहित शर्मा को ड्रॉप करेंगे? वह भी तब जब उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए जो किया उसके बाद। अविश्वसनीय! अगर आपको विवाद चाहिए तो मुझे पहले बता दिया करें, मैं उसके हिसाब से जवाब दूंगा।’ रोहित शर्मा इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए।
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से पीटा
पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 152 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की मदद से भारत को आईसीसी टी 20 विश्व कप में रविवार को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराकर भारत के खिलाफ विश्व कप में पांच मैच लगातार हारने के गतिरोध को तोड़ दिया।
विराट ने बनाए 57 रन
भारत ने कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के से सजी 57 रन की जबरदस्त पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 152 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप में अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे लेकिन भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में एक भी पाकिस्तानी विकेट नहीं चटका पाए। जिस मैच को महामुकाबले की संज्ञा दी जा रही थी वह पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।