नगर परिषद की टीमें फागिंग व जलभराव वाली जगहों पर तेल छिड़काव में लगी
-
शनिवार को जिले में आए 10 नए केस, आंकड़ा 333 पर पहुंचा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें एक्शन में आ गई हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एंटी लारवा एक्टिविटी की। जिलेभर में 2147 घरों में जाकर लारवा जांचा। लोगों को घरों के आसपास व छतों पर जलभराव न होने देने के लिए प्रेरित किया। विभाग की 16 टीमों में पांच-पांच कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने 60 जगहों पर लारवा मिलने पर उसे नष्ट किया। इसके साथ ही 38 घरों के मालिकों को विभागीय नोटिस भी जारी किए। नोटिस के तहत मकान मालिकों से घरों के आसपास जलभराव न होने देने के निर्देश दिये गए हैं। कूलरों, घड़ों को भी साफ करने के निर्देश दिये है।
हरकत में आया प्रशासन, फागिंग करवाई
सुरक्षा बलों के डेंगू पाजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सुरक्षा बलों के ठहराव वाली जगहों पर नगर परिषद की टीमों के द्वारा फागिंग करवाई गई है। जिन जवानों में बुखार, खांसी के लक्षण है, उनकी चिकित्सीय जांच करवाई जा रही है। नगर परिषद की टीम ने शनिवार को सैनी रिसोर्ट, आंबेडकर भवन, बिश्नोई धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, झूंथरा धर्मशाला, नेजिया स्कूल, बेगू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाट धर्मशाला, एडम ब्लाक पुलिस लाइन, पुलिस लाइन, भगत सिंह स्टेडियम तथा शहर थाना में फागिंग की। विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों में पाजिटिव केस मिले है, वहां विभागीय टीम फागिंग कर रही है इसके साथ ही जलभराव वाली जगहों पर काला तेल छिड़का जा रहा है। विभाग के पास फिलहाल दो फागिंग मशीन है। एक और मशीन खरीदी गई है। सफाई निरीक्षक पवन कंबोज ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में फांगिंग की जा रही है। जहां पाजिटिव केस मिलते हैं वहां पहले टीमें भेजी जा रही है।
‘‘शनिवार को जिले में डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में 333 केस आ चुके हैं। डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंटी लारवा एक्टिविटी शुरू की गई है। नगर परिषद के द्वारा भी शहर में फागिंग करवाई जा रही है।
डा. मनीष बंसल, सिविल सर्जन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।