दो सीनियर पर लगाया शराब मंगवाने का आरोप
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में चाहे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व उच्चतर शिक्षा विभाग ने किसी भी तरह की रैगिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हो, लेकिन हिसार में महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन अग्रोहा में रैगिंग का बड़ा सामना सामने आया है। यहां एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्रा ने अपनी दो सीनियर प्रशिक्षु चिकित्सकों की रैगिंग से परेशान होकर मेडिकल कॉलेज की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। छत से कूदने वाली छात्रा की रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई है व एक हाथ भी टूट गया है। उसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर रैगिंग से परेशान छात्रा व उसकी माँ की शिकायत पर सीनियर छात्राओं दिव्यांशी में दीपिका के खिलाफ रैगिंग एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता छात्रा ने पुलिस के दिए बयान में बताया कि उसने 2018 में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। तभी से ही 2017 बैच की दो सीनियर छात्राएं दिव्यांशी में दीपिका रात को उसे जबरन हॉस्टल की छत पर ले जाती। कभी उससे शराब मंगवाई जाती तो कभी उससे असभ्य हरकत की जाती। छात्रा का कहना है कि उसने पहले भी हॉस्टल वार्डन से दोनों छात्राओं की शिकायत की थी। लेकिन उन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्राओं दिव्यांशी व दीपिका ने उसके साथ की गई रैगिंग की बात किसी को बताने की सूरत में फेल करवाने की भी धमकी दी। इसी बात से परेशान होकर आज उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। छात्रा की माँ ने भी हिसार पहुंचकर पुलिस व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रैगिंग के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी आगामी 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अलका छाबड़ा, निदेशक, महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन अग्रोहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।