17 सेवादारों ने रक्तदान व प्लेटलेट्स डोनेट कर बचाई जिंदगियां
ऐलनाबाद। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास रखते हुए उनकी पावन शिक्षा पर चलकर लगातार डेंगू व मलेरिया मरीजों को खूनदान व प्लेटलेट्स दान कर इसांनियत का फर्ज निभा रहे। सेवादारों की इस सेवा भावना को देखकर मरीजों के अलावा आमजन भी डेरा श्रद्धालुओं के सेल्यूट कर रहा है। ब्लॉक ऐलनाबाद के जिम्मेवारों ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की मांग बढ़ गई है। जिसके चलते ब्लॉक की साध-संगत ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदार किया है।
ब्लॉक भंगीदास करनैल सिंह इन्सां ने बताया कि ब्लॉक के 17 सेवादारों ने रक्तदान व प्लेटलेट्स डोनेट किए है। जिसमें अनमोल सिंह (प्लेटलेट्स), बलविंद्र कौर, करनैल सिंह (41बार रक्तदान), दर्शन सिंह(शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग जिम्मेवार), हरप्रीत कौर, बचण सिंह, मलूक सिंह (15 मैंबर), गुरमख चंदा (प्लेटलेट्स), शमिन्द्र सिंह, जगदीश कुमार, सागर इन्सां (प्लेटलेट्स), सलवंत सिंह (रत्ता खेड़ा भंगीदास), अमर पाल कौर, जोगिन्द्र कुमार, प्रदीप इन्सां, राजेन्द्र गिल, अंकित इन्सां ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदान पर ब्लड बैंक द्वारा सेवादारों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।