शहर की प्रॉपर्टी को लेकर नगर पालिका द्वारा करवाया जा चुका है सर्वे
-
प्रॉपर्टी धारकों द्वारा अनिल विज को की जा चुकी है शिकायत
सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। जाखल उपतहसील में जाखल नगर पालिका क्षेत्र की रजिस्ट्रियां न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह परेशानी जाखल मंडी को नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद आ रही है। नगर पालिका को प्रत्येक प्रॉपर्टी पर नंबर लगाने की प्रक्रिया करनी होती है। परतु पालिका के अधिकारियों ने इस कार्य को पूरा करने के लिए एक कंपनी से सर्वे भी करवाया जा चुका है। जिसके बाद लोगों की दुकान प्लाट मकान इत्यादि का विवरण एक पोर्टल पर डाल दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका बनने के 2 साल बाद भी जाखल मंडी के लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। जिसके चलते मंडी के लोग परेशान है। स्थानीय निवासी सतीश सिंगला, जीवन शर्मा, राजेंद्र गर्ग, जगदीश राय, मनीष गर्ग, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राजेश शर्मा, अशोक कुमार, बबला सिंह, गुरतेज सिह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा प्रॉपर्टी नंबर लगने के बाद भी उनकी प्लाट संबंधित रजिस्ट्री नहीं हो रही है।
3 साल पहले मिला था जाखल को नगर पालिका का दर्जा
जाखल को नगर पालिका का दर्जा दिसम्बर 2018 में मिला था। लेकिन उसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने शहर की प्रॉपर्टी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार की प्रॉपर्टी का एक सर्वे करवाया गया है। उसके बाद शहर के लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी देखने के लिए एचटीटीपी://पीएमसएचएआरवाईएएनए.सीओएम का इस्तेमाल कर इसमें जिला, कस्बा, कॉलोनी भरने, नाम भरने पर आईडी देख सकते हैं। प्रॉपर्टी सर्वे के बाद लोगों से 5 अप्रैल तक आपत्तियां और दावे ऑनलाइन व ऑफ लाइन मांगे गए थे। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, नगर पालिका में आकर त्रुटियों को लोगों द्वारा अपने दावे व आपत्तियां पेश की जा चुकी है। ताकि भूमि रिकॉर्ड पूरी तरह से सही हो सके। लेकिन इसके बावजूद अभी तक तहसील कार्यालय लोगों की रजिस्ट्रीया नहीं कर पा रहा।
शहरी निकाय विभाग को दी गई शिकायत
नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले प्रॉपर्टी धारकों ने 4 अक्तूबर और 8 अक्तूबर को माननीय अनिल विज शहरी निकाय विभाग मंत्री हरियाणा सरकार, और माननीय टीसी गुप्ता एचआरटीसी को मेल भेज कर अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री न होने की समस्या को लेकर अवगत करवाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए शहरी निकाय विभाग ने 22 अक्तूबर तक आवेदनकर्ताओं का पक्ष जानने के लिए जाखल नगर पालिका को दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस के संबंध में आज नगर पालिका सचिव सहित प्रधान प्रतिनिधि सीताराम मित्तल की मौजूदगी में आवेदन कर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री जल्दी से जल्दी होने के बारे में मुख्य मांग रखी।
‘‘प्रॉपर्टी को लेकर लोगों की समस्या को जानने के लिए वीरवार को लोगों को कार्यालय में बुलाया गया था। नपा की ओर से प्रत्येक वार्ड का सर्वे करवाया जा चुका है। उस सर्वे में शहर की प्रॉपर्टी को विशेष नंबर दिया गया है। लेकिन अभी पोर्टल पर फाइनल रिपोर्ट डालनी बाकी है 15 से 20 दिन तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
सौरव जैन, सचिव, नगरपालिका।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।