मुंबई (एजेंसी)। क्रूज ड्रग मामले में फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडेय अपने पिता एवं बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय के साथ गुरुवार को यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय में पहुंची थी जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गयी और आज फिर से पूछताछ शुरू जारी है। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य की क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद जारी किये गये समन के कारण अनन्या अपने पिता चंकी के साथ दक्षिण मुंबई के एनसीबी दफ्तर पहुंची।
पिता-पुत्री की जोड़ी एनसीबी कार्यालय करीब चार बजे पहुंची। इससे पहले अनन्या के खार स्थित घर पर एनसीबी ने छापे भी मारे थे। नसीबी के अधिकारियों ने अनन्या के घर पर छापे के दौरान उसका कम्प्यूटर और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। वहीं एनसीबी सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, चैट में आर्यन ने अनन्या से गांजा अरेंज करने के लिए कहा था। जवाब में अनन्या ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह कर देंगी। वहीं यह भी रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन और अनन्या के बीच ड्रग्स को लेकर लगातार चैट हो रही थी।
30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में
अनन्या, आर्यन की दोस्त बतायी जाती हैं जिसके कारण एनसीबी ने उन्हें समन जारी किया था। आर्यन गत तीन अक्टूबर से जेल में हैं तथा अदालत ने उन्हें 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक अनन्या आर्यन के व्हाट्सएप ग्रुप चैट में सहभागी भी हैं। एनसीबी ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के मामले से जुड़े सबूतों की पुष्टि करने और कथित आरोपियों में से एक से ताजा सुराग मिलने के बाद मामले में पूछताछ के लिए अनन्या को तलब किया।
अनन्या पांडे की मुश्किलें बढ़ी
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अब अनन्या पांडे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मामले में गिरफ्तार आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सऐप चैट को आधार बनाते हुए एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को करीब दो घंटे अनन्या से पूछताछ की गई, वहीं उन्हें आज एनसीबी आॅफिस बुलाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।