पुलिस ने राजस्थान के 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
घुंकावाली, जंडवाला जटान व आनंदगढ़ में सेमिनार आयोजित कर लोगों को लिया झांसे में
सच कहूँ/राजू, ओढां। चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से मोटी ठग्गी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में गांव जंडवाला जटान, घुंकावाली व आनंदगढ़ के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। जिसके बाद ओढां पुलिस ने राजस्थान निवासी 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गांव जंडवाला जटान निवासी जरनैल सिंह व संदीप कौर, गांव घुंकावाली निवासी सुभाष चंद्र, जगसीर सिंह, गुरचरण सिंह, हरजीत सिंह, हरदेव सिंह, सुखदेव सिंह व जगदीप सिंह तथा आनंदगढ़ निवासी सतपाल सिंह सहित अन्य ने बताया कि आरोपियों की चिटफंड कंपनियों में अलग-अलग राज्यों के सैंकड़ों लोगों के करोड़ों रूपये लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों में राजपाल व सोहन लाल दोनों नोबल एग्रोटेक कांटेक्ट फार्मिंग रतनपुरा के डायरेक्टर हैं। आरोपियों ने केएस इंटरप्राइजेज व किनोको मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फाइनेंस कंपनी बना रखी थी, जिसमेें वे लोगों से मासिक किश्त के रूप में पैसे जमा करवाते थे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपियों ने गुरदीप व राजेंद्र निवासी हनुमानगढ़ को अपने साथ मिलाया हुआ था। आरोपी उनसे वर्ष 2016 से लेकर 2018 तक मासिक किश्तों के रूप में पैसा लेते रहे। जिन लोगों की पॉलिसी वर्ष 2021 में पूरी हुई तो वे अपना पैसा लेने के लिए कंपनी के कार्यालय में पहुंचे। आगे से उक्त आरोपियों ने पैसे देने से इनकार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
‘‘पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजपाल निवासी गांव हरीपुरा (संगरिया), सोहन लाल निवासी तंदुरांवाली (टिब्बी), गुरदीप सिंह निवासी अराइयांवाली (हनुमानगढ़) व राजेंद्र प्रसाद निवासी चक 28 (हनुमानगढ़) सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काशीराम बैनीवाल, थाना प्रभारी (ओढां)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।