भाषण में पूनम तो पोस्टर मेकिंग में रेखा ने मारी बाजी
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुस्सर में विधिक साक्षरता विभाग की ओर से मासिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता कन्या भ्रूण हत्या, नशा उन्मूलन, वृद्धों के अधिकार, बाल मजदूरी व बाल विवाह आदि विषयों पर करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार अरोड़ा ने की। जबकि मंच का संचालन अध्यापक देवेंद्र ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कानून से जुड़ी धाराओं के बारे में अवगत कराया गया।
विद्यार्थियों ने भी धाराओं, कानून से जुड़ी कई धारणाओं के बारे में प्रश्न पूछे। प्रधानाचार्य राजकुमार अरोड़ा ने विद्यार्थियों को कानून का महत्व, कानून सबके लिए समान है, पर अपने विचार सांझा किए। भाषण प्रतियोगिता में पूनम,राखी व रेखा ने क्रमश पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पोस्टर मेकिंग में रेखा, मुस्कान और भारतीय प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के कौशल की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य डॉ. निधि मेहता, पूनम, गगनदीप कौर शामिल हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।