कोरोना वैक्सीन में देश ने रचा इतिहास: एक अरब कोविड टीके लगाए गए

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत ने तमाम दबावों और बाधाओं का सामना करते हुए कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक अरब कोविड टीके लगाने का लक्ष्य बृहस्पतिवार को हासिल कर लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए समस्त देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एक सौ करोड़ कोविड टीके लगाने की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोई टीका नहीं लिया है, उन्हें भी सामने आना चाहिए और कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने एक ट्वीट श्रृंखला में कोविड टीके के निर्माण और उसके आपूर्ति का ब्यौरा दिया है।

उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सहायकों का आभार व्यक्त किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत में एक अरब कोविड टीके दिए जाने को असाधारण उपलब्धि बताया है। इस वर्ष 21 जून से शुरू हुए भारतीय टीकाकरण अभियान को शुरुआत में राजनीतिक विरोध, अफवाह और अंधविश्वास का भी सामना करना पड़ा। कुछ राजनीतिक दलों ने भारतीय टीके की प्रभावशीलता और सुरक्षा तथा विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड तथा महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर में कोविड टीके को अंधविश्वास का सामना करना पड़ा। इससे निपटने के लिए सरकार को स्थानीय सामाजिक नेताओं, डॉक्टरों, अध्यापकों और ग्राम पंचायतों की मदद लेनी पड़ी।

टीकाकरण अभियान सफल

भारतीय टीके कोविशिल्ड और कोवैक्सिन को अंतरराष्ट्रीय कारोबारी दबाव भी झेलना पड़ रहा है। ब्रिटेन जैसे राष्ट्रों ने भारतीय टीकों को मान्यता देने से इनकार कर दिया और भारतीय कंपनी भारत बायोटेक कि कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की जटिलताओं से जूझना पड़ रहा है। कोविड टीकाकरण अभियान में बुनियादी सुविधाओं का अभाव सबसे बड़ी अड़चन रही है। देश के दूरदराज के इलाकों में कोविड टीका पहुंचाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। सूत्रों ने कहा है कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर युवाओं को तैयार किया गया है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मियों और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की भी मदद ली गई है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने उच्च स्तर पर एक निगरानी तंत्र विकसित किया है। प्रतिदिन के आधार पर पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की जाती है और जरूरत के अनुसार कदम उठाए जाते हैं।

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने एक ट्वीट श्रृंखला में कोविड टीके के निर्माण और उसके आपूर्ति का ब्यौरा दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत में एक अरब कोविड टीके दिए जाने को असाधारण उपलब्धि बताया है। भारत ने इस वर्ष 21 जून को देश भर में निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया था। इस दौरान व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया और लोगों को चरणबद्ध ढंग से टीके लगाए गए। देश के पूर्वोत्तर पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में विशेष अभियान चलाए गए और ड्रोन से भी टीके की आपूर्ति की गई।

देश में कोरोना की हार तय है : योगी

वैश्विक महामारी कोविड-19 के टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर खुशी का इजहार करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना की हार तय हो चुकी है। योगी ने गुरूवार को ट्वीट किया, ‘देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है। कोरोना की हार तय है।

योगी ने आज लखनऊ के निराला नगर में सरस्वती शिशु मंदिर में वैक्सीन बूथ का निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने टीका लगवाने आये लोगों से भी बात कर उन्हे प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने गुरूवार सुबह 9.48 बजे 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। देश में लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है।

शिवराज ने टीकाकारण का आकड़ा सौ करोड़ होने पर प्रधानमंत्री के प्रति अाभार जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना टीकाकरण अभियान में देश भर में टीकाकरण का आकड़ा सौ करोड़ होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। देश ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी के दृढ़ संकल्प, समर्पण व मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है। चौहान ने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति आभार जताया है। साथ ही दुर्गम क्षेत्र तक टीकाकरण कर रही मेडिकल टीमों को धन्यवाद दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।