नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह बादल छाये रहे तथा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार हैं। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार तक हवा का रूख पूर्व की ओर हो जाएगा।
वायु की गुणवत्ता में सुधार के अनुमान है, लेकिन आज यहां वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहेगी। यहां पर अगले तीन में वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की हो सकती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर तक पहुंच गयी थी।
उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, लोहारू, सोहाना (हरियाणा) में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।
वहीं दक्षिण-दिल्ली, पूर्वी-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, लोहारू, सोहाना (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में रविवार को गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। आज यहां सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।