जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी राज्य के गरीब लोगों को पांच मरला जमीन देने का झांसा देकर लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। सिसोदिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गत विधानसभा चुनावों में राज्य के युवाओं को रोजगार गारंटी के कार्ड बांट कर उन्हें झांसे में रखा लेकिन अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक भी रोजगार नहीं दिया और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चन्नी राज्य के लोगों को पांच मरला मुफ्त जमीन का कागज देकर केवल उन्हे झांसा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन देने के लिए साल 1961 में योजना बनाई गई थी लेकिन इस योजना के तहत अभी तक किसी को जमीन नहीं दी गई है।
पंजाब में सरकार बनने के बाद बिजली मुफ्त दी जाएगी
सिसोदिया ने पेट्रोलियम की बढ़ रही कीमतों के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाने के कारण पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आप की सरकार बनने पर हर वर्ग के लोगों को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पूछे जाने पर उन्होने कहा कि टैक्स चोरी को रोक कर उस पैसे से लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने पंजाब के खाली खजाने पर कहा कि ईमानदारी से टैक्स वसूली की जाएगी तो खजाना कभी खाली नहीं होता। खजाना खाली होने का मतलब ईमानदारी से कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने टैक्स चोरी को रोक कर खजाने में बढ़ोतरी की है। इससे पहले सिसोदिया अमृतसर स्थित वाल्मिकी मंदिर में माथा टेकने गए थे और जालंधर में वाल्मिकी शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।