न कोई रेल कारखाना न कोई बिजली प्लांट बना फिर प्रदेश पर कैसे चढ़ा ढाई लाख करोड़ कर्ज: हुड्डा

Bhupendra-Singh-Hudda

पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर भी दागे तीखे सवाल

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सता में आने से पहले भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से कई वायदे किए थे, लेकिन सात साल के शासन काल में ना कोई रेल कारखाना खोला और न कोई बिजली प्लांट और न ही प्रदेश में कोई बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित किया गया, उसके बावजूद फिर भी प्रदेश पर ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो गया। वे शनिवार को डी पार्क स्थित अपने आवास पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और पेपर लीक प्रकरण में सरकार ने करोड़ी व लखी बनाए है। सरकार जानबूझ कर पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच नहीं करवा रही है, जिससे साबित होता है कि भ्रष्टाचारियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

फसल खरीद को लेकर उठाए सवाल

प्रदेश में धान व बाजरे की खरीद को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मंडिया धान से भरी पड़ी है, लेकिन फिर भी खरीद के सुचारू प्रबंध नहीं है। औने-पौने भाव पर धान बेचने को किसान मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि न ही बाजरा के किसानों को एमएसपी मिल रहा है। 2250 रुपये क्विंटल एमएसपी वाला बाजरा 800 से 1000 रुपये के रेट पर पिट रहा है। भावांतर योजना का 600 रुपये यदि जोड़ भी दिया जाए तो भी किसानों को करीब 600 रुपये प्रति क्विंटल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

टूटी सड़कें तक नहीं हुई ठीक

हुड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार इस कधर है कि टूटी हुई सड़कों की मरम्मत तक नहीं हुई और ठेकेदार को पेमेंट तक की जा चुकी है। सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए ही सारा काम दो कंपनियों को दिया है।

युवाओं के साथ भद्दा मजाक

प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के सवाल पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक है, क्योंकि हरियाणा प्रदेश में रिहायशी प्रमाण पत्र की दो कंडीशन लगाई गई है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या की निंदा

सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित युवक की बेहरमी से हत्या करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, रघुबीर सिंह कादियान, पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, पूर्व विधायक संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।