कट्टरपंथ को बढ़ावे के आरोप में ‘वॉयस आॅफ हिंद’ मैग्जीन पर हुई कार्रवाई
श्रीनगर (एजेंसी)। पिछले कई दिनों से आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या के बाद सरकार सख्त हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ‘वॉयस आॅफ हिंद’ मैगजीन के प्रकाशन और इसकी बरामदगी को लेकर जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने अनंतनाग, श्रीनगर, कुलगाम और बारामूला में ही 9 स्थानों पर छापेमारी करके तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही कई लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने गुलाम हसन के स्वामित्व वाली हसन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत नईम अहमद भट के घर पर छापा मारा। चट्टाबल निवासी मुश्ताक अहमद डार के घर की भी एनआईए के अधिकारियों ने तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि फरवरी, 2020 से ‘वॉयस आॅफ हिंद’ नाम की इस आॅनलाइन मासिक पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है। इसके प्रकाशकों पर मैगजीन के मार्फत घाटी में मुस्लिम युवाओं को बड़े पैमाने पर कट्टरपंथ की ओर ढकेलने का आरोप लगाया गया है। पत्रिका को चलाने वाले लंबे समय से जांच एजेंसी को चकमा देते आ रहे थे और अलग-अलग वीपीएन नंबर के जरिए इस वेबसाइट को संचालित कर रहे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।