सर्बिया में 24 अक्टूबर से होगी पुरुष विश्व मुक्केबाज चैंपियनशिप

BOxing

लंदन (एजेंसी)। पुरुष विश्व मुक्केबाज चैंपियनशिप का 21वां संस्करण 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (एआईबीए) ने इसकी पुष्टि की है। अगस्त 2021 से भार वर्ग बढ़ाए जाने के बाद एआईबीए के इतिहास में पहली बार चैंपियनशिप में 13 श्रेणियां होंगी। एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने एक बयान में कहा कि मुझे विश्वास है कि यह विश्व चैंपियनशिप एआईबीए के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करेगी। हमारे पास 13 नई भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रतिभागियों की रिकॉर्ड संख्या है, जो मुक्केबाजी की ताकत और व्यापक वैश्विक विकास का संकेत है।

2020 के अंत में एआईबीए के अध्यक्ष चुने गए रूस के उमर क्रेमलेव ने कहा कि हम अपने एथलीटों को सफल होने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान कर रहे हैं और हम प्रत्येक प्रतिभागी के लिए एक उचित मौका और निष्पक्ष मुकाबले सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों के लगभग 650 मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता के लिए 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल पुरस्कार राशि तय की गई है, जिसमें प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख अमेरिकी डॉलर प्राप्त होंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।