नई दिल्ली। लद्दाख के बाद अब चीन ने अरूणाचल प्रदेश में भी शातिराना खुराफातें शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल सेक्टर में गत सप्ताह भारतीय सेना के जवानों की चीनी सैनिकों से झड़प हो गई थी। एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। खबर के मुताबिक पेट्रोलिंग के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीमा को लेकर विवाद हो गया था और एक-दूसरे के सामने हो गए थे। हालांकि इससे किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ बल्कि बातचीत से ही मुद्दा सुलझा लिया गया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अरुणाचल में लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल पर तिब्बत की ओर से 200 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ कर दी थी। इसके बाद भारत के वीर जवानों ने उन्हें खदेड़ कर वापिस लौटने को मजबूर कर दिया था। हालांकि इस दौरान चीनी सैनिकों के हिरासत में लिए जाने की भी चर्चाएं हैं। बता दें कि नौ माह पूर्व भी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन ने अरुणाचल में भारतीय सीमा के अंदर काफी दूर तक गांव बसा लिया था। इसमें 100 से ज्यादा घर बनाए गए थे। बताया जाता है कि ये गांव सुबनसिरी जिले में बहने वाली सारी चु नदी के किनारे बसाया गया है। यह लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल के पास का एरिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।