आज पीएम मोदी से मिल सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

Captain Amarinder Singh, Farmers, Debt Relief, Narendra Modi, Punjab

नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने अपनी भविष्य की रणनीति को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है। हां, कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की घोषणा वे जरूर कर चुके हैं। लेकिन भाजपा में जाने को लेकर वे अभी कुछ नहीं बोले हैं। कैप्टन की इस मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक हफ्ते के भीतर ही ये दूसरा दिल्ली दौरा है। वे बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने उनसे मुलाकात भी की। कैप्टन के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे यहां दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल सकते हैं। पिछले दौरे पर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

कैप्टन की पीएम से मुलाकात के कयासों से कांग्रेस में बेचैनी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ दर्जन कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं। इसी कारण पार्टी हाईकमान ने राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को चंडीगढ़ भेजा हुआ है। वह चार दिन से चंडीगढ़ में हैं और पार्टी विधायकों के साथ संपर्क में जुटे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप कहा गया है कि चौधरी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की दूरियों को मिटाने व पार्टी की अगली रणनीति तय करने के लिए चंडीगढ़ में रूके हुए हैं। लेकिन सूत्रों को कहना है कि हरिश चौधरी की नजर कैप्टन के अगले कदम पर है, ताकि समय रहते नुक्सान की भरपाई की जा सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।