कॉल और इंटरनेट यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें
मुंबई। बुधवार को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया। जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में जियो के उपभोक्ताओं को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में दिक्कत आ रही है। कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क का सिग्नल नहीं आ रहा है, जिसके चलते वे काल तक नहीं कर पा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में ‘‘हैसटैग जीओ डाउन’’ ट्रेंड हो गया। उपभोक्ताओं ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं। इससे पूर्व सोमवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के सर्विसेज कई घंटों तक जाम रही थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।