कोई चार लठ मारेगा तो एक-दो हम भी धरेंगे : कमल गुप्ता

Kamal Gupta

चंडीगढ़। हिसार में हाथापाई की घटना से गुस्साए भाजपा विधायक डा. कमल गुप्ता ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सहनशीलता और नम्रता को कोई कमजोर न समझें। सेल्फ डिफेंस (खुद के बचाव) में हमें जूडो-कराटे भी आते हैं और लठ चलाना भी आता है। यदि हमें कोई चार लठ मारेगा तो एक-दो तो हम भी धरेंगे। यदि कोई इसे अराजकता के रूप में पेश करे तो उसकी गलत बात है। चंडीगढ़ पहुंचे भाजपा विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हम लंबे समय से बदतमीजी झेल रहे हैं। यदि कुछ लोग अक्समात इकट्ठे होकर किसी को घेर लें और पुलिस को इसकी सूचना नहीं दे पाएं तो क्या करेंगे।

कमल गुप्ता ने खुद ही जवाब दिया कि जब तक पुलिस आएगी औ अपना काम करेगी, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। इसलिए हमें सेल्फ डिफेंस में कुछ भी करने के लिए तैयार रहना चाहिये और हम ऐसा करेंगे भी। बता दें कि डा. कमल गुप्ता के साथ सोमवार को हिसार रेस्ट हाउस में कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार की बात कही जा रही थी। इसके तुरंत बाद कमल गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फोन पर दी। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में किसी बच्चे को चार बच्चे पीट दें तो मां उसे अपना दूध पिलाकर तगड़ा करेगी और कहेगी कि जा तू भी एक मारकर आ। इसे सेल्फ डिफेंस कहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमें कोई चार लठ मारेगा तो एक-दो हम भी मारेंगे। इसलिए कोई ज्यादा मुगालते में न रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।