लखनऊ (एजेंसी)। लखीमपुर खीरी में किसानो को रौंदे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हो गया है जबकि सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दशार्या गया है कि 2 एसयूवी गाडियों ने पैदल जा रहे किसानो को पीछे से टक्कर मारी और रौंदते हुए आगे निकल गई।
TW: Extremely disturbing visuals from #LakhimpurKheri
The silence from the Modi govt makes them complicit. pic.twitter.com/IpbKUDm8hJ
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने वायरल वीडियो के साथ ट्वीट कर सरकार से सफाई मांगी है। सीतापुर में पीएसी लाइन में पुलिस हिरासत में रह रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी आॅर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों।
केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग के साथ सपा कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्र के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने। जांच में जुटी सीएम की एसआईटी अब किस बात का कर रही है इंतजार। तत्काल हो हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी।
केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल हो बर्खास्तगी
आप सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘कल सामने आया वीडियो झकझोर देने वाला है की किस तरह भाजपा के मंत्री की गाड़ियों ने किसानों को रौंदा। आदित्यनाथ के न्याय का आलम देखिये की कैसे हत्यारे अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं और 30 घंटे से हम लोग सीतापुर के बिसवां में पुलिस हिरासत में हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा, ‘चश्मदीद किसानो कहना है की किसान गुरविंदर सिंह की मौत गोली लगने से हुई तो आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली कहाँ गायब हो गई। क्या ऐसे मिलेगा किसानो को न्याय। आदित्यनाथ जी देश का अन्नदाता आपको देख रहा आप किसानो को न्याय देंगे या हत्यारों के पक्ष में खड़े होंगे।
हिरासत में ली गई प्रियंका हार मानने वालों में नहीं : राहुल
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने जा रही पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए मंगलवार को कहा है कि वह सची कांग्रेसी है और हथकंडे से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ ही श्रीमती वाड्रा ने भी उन्हें हिरासत में लिए जाने को अवैध बताया और लखनऊ की यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बिना आॅर्डर और बगैर प्राथमिकी के उन्हें विरासत में क्यों रखा गया है। गांधी ने कहा, ‘जिसे हिरासत में रखा है,वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी। सत्याग्रह रुकेगा नहीं। श्रीमती वाड्रा ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी आॅर्डर और एफआरआई के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों।
क्या है मामला
किसानों को पीछे से गाड़ी तले कुचलने वाले दिल दहलाने वाले विडीयो के 36 घंटे बाद भी देश के गृह राज्य मंत्री को न बर्खास्त कर और न हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मोदी जी ने साबित कर दिया है कि वो लखनऊ में प्रजातंत्र के बर्बादी महोत्सव में शरीक होने जा रहे हैं।#Lakhimpur_Kheri pic.twitter.com/HTwvj3g6Ud
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 5, 2021
गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और किसानों के बीच हुयी हिंसक झड़प में चार किसानो और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। विपक्षी दलों ने घटना के विरोध में सोमवार को जबरदस्त विरोध जताया था । लखीमपुर जाने पर अड़े सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में कुछ समय के लिये हिरासत में लिया गया था जबकि आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अलग अलग सीतापुर जिले में हिरासत में लिया गया था। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुए समझौते के बाद क्षेत्र में हालात सामान्य होने लगे हैं। इस बीच वायरल वीडियो ने एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।