पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में जन कल्याण परमार्थी कैंप व रक्तदान कैंप का आयोजन

छाया- सुशील कुमार

सरसा (सुनील वर्मा)। पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता जी) की  पावन स्मृति में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , सरसा में जनकल्याण परमार्थी कैंप व रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूज्य गुरु जी के पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां सहित समस्त शाही परिवार के सदस्यों, डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति व चिकित्सकों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर किया। इस पावन अवसर पर भाई जसमीत सिंह जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के सुपुत्र) ने रक्तदान कर पूज्य बापू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वहीं इसके अलावा पूज्य बापू जी की कर्मस्थली श्रीगुरुसरमोडिया के शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल में भी पूज्य बापू जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी फ्री दी गई। त्याग, दया व इन्सानियत के मसीहा पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी 5 अटूबर 2004 को कुल मालिक के चरणो में सचखंड जा विराजे। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत उनकी पावन स्मृति में इस दिन को ‘परमार्थी दिवस’ के रूप में मनाती है और रक्तदान सहित मानवता भलाई के 135 कार्य करती है।

मानवता हेतु किए गए त्याग के लिए रहती दुनिया तक मिसाल रहेंगे पूज्य बापू जी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।