सभी ऑपेऱशनों व लैबोरेट्री जांचों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट
-
आँखों में सफेद मोतिया के ऑपेऱशन भी नि:शुल्क होंगे
-
दवाईयों पर भी 10 प्रतिशत की विशेष छूट
गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर) पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि (5 अक्तूबर) परमार्थी दिवस पर कल मंगलवार को शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरूसर मोड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अस्पताल से गुरसेवक सिंह बराड़ इन्सां ने बताया कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में सभी रोगों से संबंधित उचित परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क दिया जाएगा। वहीं जनरल सर्जरी, आँखों के ऑपरेशन , नाक, कान व गले के ऑपरेशन व लैबोरेट्री जांचों पर मरीज को 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। इधर आँखों में सफेद मोतिया के ऑपरेशन बिल्कुल नि:शुल्क किए जाएंगे। इस दौरान दवाईयों पर मरीज को 10 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। यह नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कल 5 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक श्री गुरूसर मोड़िया अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाएगा। मरीज कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मास्क लगाकर ही अस्पताल में आएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।